दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आकड़े हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहे है। वही सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी कोरोना का शिकार हो गए। प्रणब मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। पूर्व राष्ट्रपति के पहले अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान और कई दिग्गज नेता भी कोरोना से संक्रमित पाए गए है।
बता दे कि दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सफल ब्रेन सर्जरी सफल हुई है। सूत्रों की माने तो ये सर्जरी खून के एक थक्के को हटाने के लिए की गई है। अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वक्त आर्मी अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। सर्जरी से पहले प्रणब मुखर्जी की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई थी।