10 टीजर और 13 मोशन पोस्टर के साथ रिलीज होगी फिल्म “ब्रह्मास्त्र”, CBFC ने दी मंजूरी

Share on:

करण जौहर प्रोडक्शन की मेगाबजट और लंबे समय से चर्चा में रही फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग लॉकडाउन की वजह से रुकी हुई है। इस फिल्म के लिए फैंस काफी ज्यादा इंतजार कर रहे हैं। इस थ्रिलर फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी एक साथ देखीजाएगी। ये दोनों पहली बार स्क्रीन पर साथ में नजर आएंगे।

आपको बता दे, ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में चल रही थी। पहले भी इस फिल्म की शूटिंग कई बार रोकी जा चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि CBFC (Central Board of Film Certification) के तरफ से धर्मा प्रोडक्शंस को इस फिल्म के लिए 10 टीजर और 13 मोशन पोस्टर रिलीज करने की मंजूरी दे दी गई है।

CBFC ने फिल्म मेकर्स की तरफ से भेजी गई सभी प्रमोशनल मटेरियल को बिना कट किए पास कर दिया है। ऐसे में ये फिल्म अब हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और बंगाली सहित कई भाषाओं में प्रमोट की जा सकती है इसको मंजूरी मिल चुकी हैं। जानकारी के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के टीजर को U सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही फिल्म को 5 मिनट का एक इंटरनेशनल ट्रेलर भी मेकर्स ने पास कराया है।

बता दे, ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि, ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग 2018 में शुरू की गई थी और अब 2021 चल रहा है। अभी तक इसकी शूटिंग ही नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि यह 2021 के अंत में रिलीज की जा सकती है। ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी दिखाई देंगी। इसमें शाहरुख खान का कैमियो भी है। बुराई पर अच्छाई की जीत वाली थीम पर बेस्ड इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।