लड़कों ने कर दिखाया कमाल, कबाड़ से बनाई चार पहिया कार, वीडियो हुआ वायरल

Deepak Meena
Published on:

इन दिनों सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ से बनाए जाने वाले नए अविष्कार कार्यालय चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। अब तक आपने मॉडिफाई कार से लेकर खटिया से बनाई जाने वाली मोटर कार देखी होगी। लेकिन आज हमें जैसे वायरल वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने इंजीनियर को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।

बता दें कि, वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लड़के हैं कबाड़ के सामान से चार पहिया गाड़ी का निर्माण किया है, जिस पर एक साथ चार लोग सफर करते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह गाड़ी काफी शानदार नजर आ रही है, जिसमें एक मोटर लगी हुई है जिसकी मदद से यार गाड़ी चलती है। इस गाड़ी को बनाने के लिए सारा सामान कबाड़ से ही लिया गया है।


गाड़ी में स्टेरिंग से लेकर टायर स्टेयरिंग लोहा सब कुछ कबाड़ से लिया गया है। लेकिन इसके बावजूद दिया काफी शानदार नजर आ रही है। लड़कों के इस कमाल हो लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है यही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर (@being_happyyy) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है।