VIDEO : दमोह में स्वास्थ्य मंत्री का बहिष्कार, लॉकडाउन नहीं लगाने से लोग खफा

Akanksha
Published on:

कोरोना के इस दौर में जब देश के कई राज्य सरकारे लॉकडाउन लगा रही है, मध्यप्रदेश में ही कई जिले ऐसे है जहाँ सप्ताह भर सेअधिक समय का लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिनमे भोपाल और इंदौर मुख्य रूप से शामिल है

लेकिन प्रदेश का एक शहर ऐसा भी जहाँ कोरोना वायरस का संक्रमण सर्कार को नजर नहीं आ रहा है बात तह है की दरअसल वहां उपचुनाव होना है और सत्ता के लालच में सरकार ने वहा लॉकडाउन लगाना ठीक नहीं समझा

इस कारण दमोह के विवासी कोरोना से बचाव के लिए स्वैछिक लॉकडाउन लगा रहे है दमोह के व्यापारीओं ने आपसी सहमती स एदो दिन का लॉकडाउन लगाया है और उसे आगे बढ़ाने पर सहमत हो चुके है, उपचुनाव के चलते दमोह में बड़े स्तर पर सभा की जा रही है लेकिन जनता ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की सभा का ही बहिष्कार कर दिया, जनता के लिए लगाई गौई सैकड़ो कुर्सियों पर कोई एक व्यक्ति भी नहीं बैठा था मंत्री ने सीएम शिवराज की योजना कुर्सियों को ही बताई, इस दौरान पुरे शहर ने ही लॉकडाउन लगा दिया सडको पर सन्नाटा था.