सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्मों को बायकॉट करने का ट्रेंड चल रहा है. कोई भी फिल्म रिलीज से पहले ही ट्विटर पर बायकॉट होने लगती है. जिसका असर उसकी कमाई पर साफ देखने को मिलता है. इन दिनों आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढाको बायकॉट की मांग उठी हुई है. अब इस लिस्ट में तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा भी शामिल हो गई है. दोबारा में तापसी पन्नू के साथ पवेल गुलाटी लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म आज ही सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है और अब #BoycottDobaaraa ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
बीते कुछ दिनों से फिल्मों के बायकॉट होने की मांग उठी हुई है. इस दौरान तापसी और अनुराग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी फिल्म भी बायकॉट हो. अब यूजर्स ने उनकी ये विश पूरी कर दी है. ट्विटर पर मजेदार मीम्स और हैशटेग ट्रेंड कर रहा है.
#BoycottDobaaraa
तापसी पन्नू की फिल्म आज के दिन ही सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है और इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ गई है. एक यूजर ने लिखा- अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू चाहते थे कि ऑडियन्स उनकी फिल्म को बायकॉट करें. लो हो गया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- तापसी ने उनकी फिल्म को बायकॉट करने के लिए कहा था तो हमें उनकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए और थिएटर नहीं जाना चाहिए. तो दोस्तों बायकॉट शुरू किया जाए. हम आपको कभी निराश नहीं करते हैं मैम.
बता दें तापसी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा था- अगर आमिर खान बायकॉट हो सकता है, अक्षय कुमार बायकॉट हो सकता है तो मुझे भी इस लीग का हिस्सा बनना है. मुझे भी बायकॉट होना है. पिक्चर देखो या ना देखो हमे बायकॉट जरुर कर देना.