नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा उपयोग की जाने वाली कटोरी और चम्मच की नए साल में नीलामी होने जा रही है. इनकी कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि, ये करोड़ों रु तक में बिक सकती है. जनवरी 2021 में राष्ट्रपिता की एक कटोरी, दो लकड़ी के चम्मच और लकड़ी के एक फोर्क (कांटा) की इंग्लैंड के ब्रिस्टल में नीलामी होने जा रही है. फिलहाल नीलाम की जाने वाली इन वस्तुओं की शुरुआती कीमत 55 हजार पाउंड (54 लाख 49 हजार 317 रुपये) आंकी गई है. देश में कमीशन, जीएसटी, बीमा, किराया और कस्टम ड्यूटी को यदि नीलामी की राशि में जोड़ दिया जाए तो यह कीमत 1.2 करोड़ रु तक पहुंच जाएगी.
एक अनुमान के मुताबिक़, शुरुआती कीमत काफी कम उनकी गई है. ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि, इनकी कीमत 80 हजार पाउंड तक (भारतीय मुद्रा में दो करोड़ रु) तक हो सकती है. नीलामीकर्ता बताते हैं कि, महात्मा गांधी ने अपनी ये वस्तुएं पुणे के आगा खान पैलेस और मुंबई के पाम बन हाउस में उपयोग में ली थी.
जानकारी के मुताबिक, महात्मा गांधी की इन वस्तुओं का सेट उनके प्रसिद्ध अनुयायी और मित्र सुमति मोरारजी के संग्रह से हैं. नीलामीकर्ता ने बताया है कि, ये वस्तुएं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ ही भारतीय इतिहास से भी संबंधित है. नीलामीकर्ता के मुताबिक़, ‘बापू’ की इन वस्तुओं के बारे में उन्होंने अपनी किताब में भी बात की है.