HC में 9 अगस्त से होगी फिजिकल और वर्चुअल दोनों सुनवाई

Share on:

इंदौर (Indore News ) : आज दिनांक 2.08.2021 को माननीय मुख्य न्यायाधीश एवं इंदौर एव ग्वालियर बेंच के प्रशासनिक न्यायाधीशगण तथा तीनों हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई जिसमें हाईकोर्ट में फिजिकली रिंग प्रारंभ करने के संबंध में चर्चा हुई।

इस मीटिंग में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर की तदर्थ समिति के संयोजक श्री वीर कुमार जैन शामिल हुए। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इंदौर द्वारा हाईकोर्ट में फिजिकल हिरिंग प्रारंभ किए जाने पर जोर दिया गया। इस मीटिंग में माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा हाईकोर्ट में सोमवार दिनांक 09.08 2021 से हाइब्रिड सिस्टम से प्रकरणों की सुनवाई किए जाने का निर्णय लिया।

जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश के तीनों हाईकोर्ट में फिजिकल हीरिंग एवं वर्चुअल हीरिंग सोमवार दिनांक 09.08. 2021 से होगी, जो भी सदस्य वर्चुअल हीरिंग और फिजिकल हीरिंग चाहते हैं उन्हें सुनवाई के 1 दिन पूर्व अपना ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।