नई दिल्ली : सोमवार से शुरू हुआ संसद का मॉनसून सत्र लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. आज लोकसभा में सरकार के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी और कृषि से संबंधित दो और विधेयक लोकसभा में पास हो गए. NDA के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल और कई विपक्षी दलों के विरोध के बाद भी लोकसभा में ये विधेयक पारित हो गए. इससे पहले कल बैंकिंग विनियमन विधेयक पारित हुआ था.
बता दें कि इससे पहले आज शिरोमणि अकाली दल के नेता और लोकसभा सांसद सुखबीर सिंह बादल ने इस पर विरोध जताया था और उन्होंने कहा था कि ये विधेयक वापस नहीं लिए जाते हैं तो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल इस पर अपना इस्तीफा दे देंगी. बाद में हरसिमरत ने सरकार से अपना इस्तीफा दे दिया था. हालांकि इसके बावजूद लोकसभा में ये विधेयक पास हुए. ये दो विधेयक कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा प्रदान करना) विधेयक, 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा पर करार के है.
इन बिल के लोकसभा में पास होते ही पीएम मोदी ने भी इस पर बयान दिया और इसे किसानों के लिए एक मत्वपूर्ण क्षण करार दिया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘लोकसभा में ऐतिहासिक कृषि सुधार विधेयकों का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पल है. ये सही मायने में किसानों को बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्ति दिलाएंगे.