होलकर साइंस कॉलेज में हुआ बूट कैंप का आयोजन, स्टूडेंट को मिली स्टार्टअप में फंडिंग, पिचिंग की जानकारी

Suruchi
Updated on:
Holkar Science College bootcamp

इंदौर। आज के इस दौर में स्टूडेंट कॉलेज प्लेसमेंट से मिलने वाली लाखों की सैलरी छोड़कर खुद का स्टार्टअप करना चाहते है, ऐसे में उन्हें कॉलेज द्वारा नौकरी करने की शिक्षा तो दी जाती है लेकिन खुद के स्टार्टअप के बारे में नहीं बताया जाता है, इसी को ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन होलकर साइंस कॉलेज (Holkar Science College) में अटल इनक्यूबेशन सेंटर (atal incubation centre) प्रेस्टीज के तत्वाधान में संपन्न हुआ। जो स्टूडेंट प्लेसमेंट में इंटरेस्टेड नही है ऐसे बच्चों को स्टार्टअप के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

फंडिंग, पिचिंग और अन्य चीजों के बारे में दी जानकारी

इस दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्रालय के स्टेट कॉर्डिनेटर प्रोफेसर अमी पहारे ने बताया कि कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को पिचिंग, किस तरह से आपको आपके निवेश में फंडिंग प्राप्त होगी, एमवीपी मोस्ट वायबल प्रोडक्ट किस तरह तैयार किया जाता है, एंट्रप्रेनोर बनने के दौरान किस तरह की कठिनाइयां आती है, किस तरह के चैलेंजेस का सामना कैसे करना होता है, और अन्य बिंदुओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

Read More : दूसरी बार घोड़ी चढ़ेंगे TMKOC के तारक मेहता ‘सचिन श्रॉफ’, हसीनाओं से कम नहीं है होने वाली दुल्हनिया?

10 स्टार्टअप और 100 से अधिक स्टुडेंट्स ने लिया भाग

मध्यप्रदेश लघु उद्योग विभाग से गाइडेंस के पश्चात अटल इंक्यूबेशन सेंटर प्रेस्टीज ने होलकर साइंस कॉलेज में इस दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया है, इनक्यूबेशन मैनेजर गौरव परुलकर ने बताया कि इस कैंप में लगभग 10 स्टार्टअप और 100 से अधिक छात्रों ने भाग लेकर इसके बारे में जाना, और अपने स्टार्ट अप से संबंधित समस्या के जवाब हासिल किए।

Read More : ‘AAP’ विधायक अमित रतन कोटफट्टा को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार, जानिए क्यों हुई गिरफ्तारी

शहर के सफल व्यक्तियों ने किए अपने अनुभव साझा

दो दिवसिय इस कार्यक्रम में संजीव पाटनी जी ने इंस्टीट्यूशनल और नॉन इंस्टीट्यूशनल सपोर्ट के बारे में जानकारी दी, सी एच एज मेकर के को फाउंडर शैलेश जैन ने स्टार्ट अप की शब्दावली और स्टेप्स के बारे में बताया, ट्यूटर केबिन की फाउंडर एंड सीईओ नेहा मुजावदी प्रोब्लम स्टेटमेंट और स्टार्टअप फॉर्मेशन की जानकारी प्रदान की, जीएसआईटीएएस स्टार्टअप के सीईओ अपूर्व गायवक जी ने स्टार्टअप को कैसे लॉन्च करना इसके बारे में बताया, ईएमआई एक्सचेंज के महेंद्र पांचाल ने मोस्ट वायेबल प्रोडक्ट के तैयार करने के बारे में बताया। इसी के साथ शहर के अन्य प्रतिष्ठत संस्थानों से आए स्पीकर ने अपने अनुभव साझा किए।

Also Read: Indore को मिलेगी 50 साल बाद दो नए बस स्टैंड की सौगात, हजारों लोग रोजाना करेंगे आवागमन