इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज यानी गुरुवार को एक बड़ा धमाका हुआ है. जानकारी के अनुसार, इस धमाके में शिया समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई है. ख़बरों के मुताबिक, पाकिस्तना के सिंध प्रांत के बहावन नगर में सिया समुदाय के लोग जुलूस निकाल रहे थे.
अचानक बम धमाका हो जाता है. जिसके बाद पुरे इलाके में हड़कंप मच जाता है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हमले के बाद घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. जिसकी आड़ में हमलावर वहां से फरार हो गए.
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू टीम भी आ गई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. घायलों में 7 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक किसी भी संगठन ने बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान में शिया, अहमदी और कादियानी मुसलमान हमेशा से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं. कट्टरपंथियों के दबाव में पाकिस्तान सरकार ने कानून बनाकर अहमदियों को गैर मुस्लिम घोषित कर दिया है. वहीं शिया मुसलमानों पर कट्टरपंथी आए दिन हमले करते रहते हैं.