Bollywood: ‘छावा’ के सेट से लीक हुई विक्की कौशल की तस्वीरें, जटाधारी अवतार में जंगल में घूमते दिखे, इंटरनेट पर वायरल

ravigoswami
Published on:

विक्की कौशल बेहतरीन एक्टर्स की श्रेणी में आते है। उनकी फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता है। साथ भी अपने निजी जीवन में भी काफी चर्चा में रहतें है। फिल्म उरी के बाद उनके एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। हालांहि में रिलीज फिल्म श्सैम बहादुरश् ने लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर विक्की कौशल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। सामने आई तस्वीर में अभिनेता जटाधारी अवतार लुक में जंगल में घूमते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें विक्की कौशल इन दिनों ऐतिहासिक ड्रामा छावा ग्रेट वॉरियर के लिए काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए विक्की ने अपने लुक को पूरी तरह बदल दिया है।

दरअसल फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने अपने गेटअप को पूरा चेंज कर दिया है,जिसकी तस्वीरें इंटरनेट छाई हुई है।

फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह कहानी डॉ. जयसिंगराव पवार की मराठी किताब से ली गई है, जिसमें संभाजी के शासनकाल की घटनाओं और उपलब्धियों का वर्णन किया गया है। ये फिल्म मराठा साम्राज्य के गौरव और साहस के साथ-साथ संभाजी के व्यक्तिगत और राजनीतिक चुनौतियों के ऊपर बनाई जा रही है।