Bollywood Singer Death: जगजीत कौर का निधन, इस ट्रस्ट के नाम होगी उनकी सारी संपत्ति

Share on:

मशहूर दिवंगत संगीतकार खय्याम की पत्नी और गायिका जगजीत कौर का निधन हो गया है। दरअसल, उन्होंने रविवार के दिन अंतिम सांस ली है। उनकी उम्र 93 साल की थीं। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी। लंबी बीमारी के बार बीते दिन उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनके निधन के बाद से ही पूरी इंडस्ट्री और गायिका के फैंस में शोक की लहर है। उनके निधन की जानकारी केपीजी ट्रस्ट के प्रवक्ता ने दी है।

बता दे, यह ट्रस्ट खय्याम ने बनवाया था, जो जरूरतमंदों की मदद करती है। खय्याम ने अपनी सारी संपत्ति इसी ट्रस्ट के नाम की हुई थी।जानकारी के अनुसार, जगजीत कौर ने पति खय्याम साहब के लिए कई गाने गाए थे। दरअसल, दो साल पहले ही खय्याम साहब का भी निधन हो गया था। कार्डियक अरेस्ट के चलते 19 अगस्‍त 2019 को उन्होंने 92 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

khayyam, jagjit kaur

खय्याम और जगजीत कौर का एक बेटा भी था, जिसकी कुछ सालों पहले ही मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उनके परिवार में कोई नहीं रहा। बता दे, जगजीत कौर ने रविवार की सुबह 6 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद 12 बजे के करीब मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इन गानों को दी आवाज –

जगजीत ने खय्याम के कंपोज किए जिन गानों को अपनी आवाज दी थी, उनमें फिल्म बाजार का ‘देख लो आज हमको जी भर के’, 1961 में आई ‘शोला और शबनम’ के गाने ‘पहले तो आंख मिलाना’ और 1964 में आई ‘शगुन’ के ‘तुम अपना रंजो-गम’ जैसे गानों को आवाज दी थी.