बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और पंगा क़्वीन कंगना रनौत(Kangna ranout) कभी विवादित बयानों को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से फैन्स को दीवाना बना देती हैं। इसी बीच कंगना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसके बाद बवाल मच गया है। बता दे, उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। जिसके लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है।
आप देख सकते हैं, कंगना रनौत की इस फोटो के पीछे सनसेट नजर आ रहा है। कंगना किसी लेक के किनारे खड़ी होकर पोज दे रही हैं। इस फोटो में कंगना रनौत व्हाइट कलर की ब्रालेट और पैंट में नजर आ रही हैं। बता दे, उन्होंने अपने लुक को बन और गले में गोल्डन चेन के साथ कंप्लीट किया है। वैसे तो कंगना फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही है लेकिन इस तस्वीर पर एक्ट्रेस को फैंस काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में गालिब की शायरी लिखी है। एक्ट्रेस लिखती हैं- मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले।
दरअसल, काफी लंबे समय बाद एक्ट्रेस ने अपना बोल्ड अवतार दिखाया है। इस सुपर बोल्ड अवतार को लेकर कंगना रनौत सुर्ख़ियों में हैं। ऐसे में यूजर्स का कहना है कि वह अक्सर कपड़ों पर दूसरे स्टार्स को नसीहत देती रहती हैं और खुद ब्रालेट में पोज दे रही हैं। यही कहते हुए कुछ यूजर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आपसे यह उम्मीद नहीं थी कि कंगना इतने वाहियात कपड़े पहनें। वहीं एक अन्य ने लिखा- आप खुद दूसरों की पोस्ट पर टिप्पणी करती हैं, आपने सोचा नहीं इस पोस्ट को अपलोड करते वक्त।