Bollywood News: बांग्ला एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले काफी दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। वहीं अब नुसरत जहां मां बन गई हैं। जैसा की आप सभी को पता है एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। नुसरत जहां को 25 अगस्त की रात कोलकाता के Neotia अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दे, एक्टर यश दासगुप्ता नुसरत को अस्पताल लेकर आए थे। ऐसे में गुरुवार दोपहर को नुसरत जहां ने अपने पहले बेटे को जन्म दिया। दोनों अभी स्वस्थ हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। बता दे, इस बीच एक्ट्रेस के बेटे का नाम भी खुलासा हो गया है। नुसरत ने खुद अपने बेटे का नाम बताया है। बता दे, नुसरत जहां ने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है। ये नाम सभी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
खास बात ये है कि आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है। जानकारी के अनुसार, नुसरत जहां से अलग हो चुके निखिल जैन ने भी एक्ट्रेस और नवजात बच्चे को शुभकामनाएं दीं। ऐसे में निखिल ने कहा, ‘हमारे बीच आपसी मतभेद हो सकते हैं, फिर भी मैं नवजात बच्चे और उसकी मां को शुभकामनाएं देता हूं। मैं बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करता हूं।
गौरतलब है कि एक्ट्रेस की शादी 2019 में निखिल जैन के साथ हुई थी। दोनों का रिलेशन काफी अच्छा था लेकिन इन दिनों दोनों के बीच अनबन चल रही है। ऐसे में दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। इन दोनों की शादी में कुछ चुनिंदा लोग आए थे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के टिकट पर जीत हासिल करने वाली जहां ने बाद में कोलकाता के पांच सितारा होटल में भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया था, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे।