दिलीप कुमार के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, PM मोदी समेत इन सितारों ने किया ट्वीट

Pinal Patidar
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में न‍िधन हो गया है। आज सुबह उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। यह जानकारी द‍िलीप कुमार के पारिवार‍िक मित्र फैजल फारुखी ने ट्वीटर के जरिए दी। दिलीप कुमार के निधन के बाद बॉलीवुड और देश में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर ह‍िंदी स‍िनेमा के कई द‍िग्‍गज स‍ितारों ने अपना शोक जाह‍िर क‍िया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त कर लिखा, दिलीप कुमार जी को भारतीय सिनेमा के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण हर उम्र के लोग उनके फैन रहे। उनका निधन सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक बड़ा झटका है।

वहीं एक्‍ट्रेस इशा देओल ने ल‍िखा, ‘द‍िलीप कुमार आप याद आएंगे। सायरा बानो और उनके परिवार के ल‍िए मेरी संवेदनाएं। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दे। वहीं अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, शायद पूरी दुन‍िया के लिए वह कई सारे हीरो होंगे, लेकिन हम एक्‍टरों के ल‍िए वही असली हीरो थे। द‍िलीप कुमार सर अपने साथ एक पूरे युग को ले गए हैं। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं ओम शांति।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिलीप कुमार को याद करते हुए लिखा, दिलीप साहब एक शानदार कलाकार थे, जिन्होंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए शानदार काम किया। गंगा-जमुना में उनके काम ने लोगों के दिलों को छू लिया था।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि दिलीप कुमार के परिवार, दोस्त, फैन्स के प्रति संवेदन प्रकट करता हूं। भारतीय सिनेमा के लिए दिलीप कुमार का योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

बता दें दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग कर‍ियर की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी और इस फिल्‍म को बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था। उन्‍होंने 65 से ज्यादा फिल्मों में काम भी किया।