गंगा में मिले शवों को लेकर बॉलीवुड एक्टर्स ने जताया दुःख, मुन्ना भैय्या ने कही ये बात

Share on:

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच सबसे ज्यादा डरावनी तस्वीरें उत्तरप्रदेश से सामने आ रही है, क्योंकि यहां शहरों के बाद गांवो में कोरोना अपना पैर पसार रहा है, ऐसे में गांवो में कोरोना के कारण मौते भी काफी हो रही है, बिहार में यूपी से बहकर गंगा नदी में तैरती हुई लाशों ने सबके होश उड़ा दिए थे, क्योंकि इन सभी लाशों में कई लाशें ऐसी भी है जो कोरोना मरीजों की है, सभी ने इस घटना पर अपना दुःख जताया है, ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने भी अपना दुःख व्यक्त किया है।

गंगा नदी में बह रही दर्जनों लाशें मिलने पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस और राजनेता उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट कर अपना दुःख व्यक्त किया है, उन्होंने लिखा है कि “संदिग्ध कोरोना वायरस के 100 से अधिक शव गंगा में डूब गए. ये दुखद , क्रूर, अमानवीय विश्वास से परे है।”

https://twitter.com/UrmilaMatondkar/status/1391792782574948356?s=20

साथ ही इस मामले में मंगलवार को एक्टर शेखर सुमन ने भी कहा है कि, ‘संदिग्ध कोविड पीड़ितों के 150 आधे जले हुए शव बिहार में गंगा नदी में तैरते हुए मिले है, यह ‘प्रलय’ नहीं है, तो यह क्या है? हम यह डिर्जव नहीं करते हैं, हम भयभीत नहीं हैं, पर कहने के लिए भयावह है, भगवान हमें इस तबाही से बचाओ।”

https://twitter.com/shekharsuman7/status/1391997617857449984?s=20

इतना ही नहीं मिर्ज़ापुर फेम मुन्ना भैय्या एक्टर दिव्येंदु शर्मा ने भी लिखा है कि, ‘शवों को गंगा में तैरते हुए देखा गया है, ये कहा से कहा आ गए हम हैं, अधिकांश राज्यों की तरह उत्तराखंड संकट के दौर से गुजर रहा है।’

https://twitter.com/divyenndu/status/1391788611243180036?s=20