देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में आम लोगों के साथ ही साथ बॉलीवुड में भी कोरोना संक्रमण का खतरा फैला हुआ है। बॉलीवुड के सेलेब्स इसकी चपेट में आ रहे हैं। अभी हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सतीश कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को दी है।
उन्होंने बताया है कि मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। बीते कुछ दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं। मैं घर में क्वारनटीन हूं। आपका प्यार, दुआएं और आशीर्वाद मेरी मदद करेंगी। धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है जो उनके संपर्क में आए थे।
जानकारी के अनुसार, इनसे पहले भी बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इन सितारों में रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी और आशीष विद्यार्थी सहित तारा सुतारिया भी हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र में कई जगह लॉकडाउन लगाया गया है। महाराष्ट्र इस समय में देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य है।