अभिनेता आफताब शिवदासानी हुई धोखाधड़ी का शिकार, खाते से उड़ाए लाखों रुपए

Share on:

ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है, लेकिन उसके बावजूद भी क्राइम करने वाले इतने ज्यादा शातिर हैं कि वह किसी न किसी तरह से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ही लेते हैं आए दिन हजारों की संख्या में धोखाधड़ी के मामले सामने आते हैं।

जिसमें कई ऐसे लोग भी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं जो की काफी ज्यादा पॉपुलर है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी के साथ में केवाईसी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की जानकारी सामने आई है अभिनेता ने अपने अकाउंट से डेढ़ लाख रुपये सपा होने के बाद पुलिस प्रशासन को इस बात की जानकारी दी है।

मेरी जानकारी के अनुसार अभिनेता के पास बैंक अकाउंट से जुड़ी केवाईसी को लेकर एक मैसेज आया था और उन्होंने जैसे ही मैसेज पर क्लिक किया उनके अकाउंट से लगभग डेढ़ लाख रुपये सपा हो गए इसके बाद इस मामले की शिकायत अभिनेता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में की है मैसेज के आधार पर पुलिस ठगी करने वाले लोगों की तलाश कर रही है।

ठग का शिकार होते ही एक्टर ने बैंक मैनेजर के साथ कॉन्टैक्ट किया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  काम की बात कर तो अभिनेता लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं अभिनेता बॉलीवुड का जाना माना नाम रहे हैं।