चोली की जगह फूल पहन ट्रोल हुई बोल्ड एक्ट्रेस अदा शर्मा, देखें तस्वीरें

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और फोटो शेयर करती ही रहती है। जिसके कारण कई बार वह ट्रोलर्स का भी निशाना बन जाती है। हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसके बाद उन्हें फैंस ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

https://www.instagram.com/p/CGUKkSNHGVc/

आपको बता दे, एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें वह ब्लाउज की जगह फूल लगाकर पोज दे रही हैं,इस पोस्ट के कारण वह जमकर ट्रोल हो रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा है – आपकी फूलवाली आ गई है. आपको फूल (बेवकूफ) बनाने के लिए … #100YearsOfAdahSharma from #1920to2020 इस तस्वीर को देख अदा शर्मा का कमेंट बॉक्स भर गया है। फैंस कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं तो कई उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं अदा भी लोगो से पूछ रही है कि क्या मैंने आपको फूल (बेवकूफ) बनाया?

https://www.instagram.com/p/CGRsx1YH65A/

इसी पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए कहा कि बकरियों से दूर रहना तो वहीं अदा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि गाय-बकरियां मेरे साथ बुरा व्यवहार नहीं करेंगी। उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में भी तस्वीर के साथ इस बात को लिखा है। साथ ही दूसरे यूज़र ने कहा ये पतझड़ कब आएगा। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा 19, 20 साल बाद।

https://www.instagram.com/p/CCQyJSxnOH_/

आपको बता दे, अदा आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर फैंस को दीवाना बनाने का काम करती है। वह आए दिन फैंस के पसीने छुटवाने में लगी रहती है। वही इस लुक की बात करें ने पिंक एंड ब्लू कलर का सिल्क का लहंगा कैरी किया हुआ है। साथ ही चोली की जगह फूल लगाए। साथ ही मांग टीका, रिंग्स और ईयररिंग्स भी पहनी हुई है। अब अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा ‘कमांडो 3’, हॉरर फिल्म ‘1920’, ‘हंसी तो फंसी’ में नजर आ चुकी है।