बोहरा समाज की बैठक, वार्ड 73 को जीरो वेस्ट वार्ड बनाने का लिया संकल्प

Share on:

इन्दौर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम इंदौर द्वारा शहर के 5 वार्ड 4, 32, 47, 66 एवं 73 को जीरो वेस्ट बनाने के लिये अभियान चलाया गया है, इस अभियान के तहत आज वार्ड 73 के समस्त रहवासी संघ के साथ दाउदी बोहरा समाज के वरिष्ठजनो व समाज के 13 अमीनो के साथ मिलकर आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल की उपस्थिति में समाज की एमबीएस स्कुल चोइथराम अस्पताल के सामने बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. उत्तम यादव, डाॅ. अखिलेश उपाध्याय, संस्था बेसिक्स के श्री गोपाल जगताप बोहरा समाज के वरिष्ठजन, समाज की 13 अमीनो व रहवासी संघ के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

बैठक में आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि इंदौर के 5 वार्डो को चिन्हित की जाकर उन्हे जीरो वेस्ट बनाने का अभियान चलाया गया है, इस संबंध में विगत दिवस दाउदी बोहरा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की थी और उन्होने कहा कि हम वार्ड 73 को जीरो वेस्ट बनाने के लिये हमारी समाज के वरिष्ठजन बैठक करना चाहते है, जिस पर मेरे द्वारा सहमति दी गई।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आज दाउदी बोहरा समाज के वरिष्ठजनो के साथ मिलकर बैठक की गई। बैठक में आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि बोहरा समाज के नागरिको द्वारा पूर्व में भी आयोजित भव्य समारोह को जीरो वेस्ट समारोह बनाया था, इसकी जानकारी मुझे है। आप सभी ने आगे रहकर इस अभियान के लिये जो कार्य करना चाहते है और निर्धारित समयावधि में वार्ड 73 के साथ ही समाज के नागरिकगण अपने-अपने घरो को जीरो वेस्ट बनाने के लिये प्रयासरत है इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देती हूं कि आपकी यह एडवांस सोच से अन्य को भी मार्गदर्शन मिलेगा और आगे भी अन्य समाज व संगठन इससे जुडेगे और शहर के वार्ड/क्षेत्र/निवास को जीरो वेस्ट बनाने के लिये कार्य करेगे। जीरो वेस्ट अभियान में निगम पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।

इस अवसर दाउदी बोहरा समाज के वरिष्ठो ने कहा कि जीरो वेस्ट वार्ड के साथ-साथ शहर के समस्त दाउदी बोहरा समाज के प्रत्येक नागरिकगण अपने वार्ड व अपने घर को जीरो वेस्ट बनाने के लिये कार्य कर रहा है, समस्त दाउदी बोहरा समाज के नागरिकगण 4 आर (रिडयूस, रीयूज, रीसाइकिल, रिफुज) के सिद्धांत पर कार्य करेगे, अपने-अपने घरो में गीले कचरे से होम कम्पोस्टिंग का कार्य करेगे, सुखे कचरे को संग्रहित कर निगम को उपलब्ध कराएगे, जिस कचरे का रिसाइकल हो सकता है उसे रिसाकिल कर उसका उपयोग करेगे। इसके साथ समाज पोलिथिन व केरीबेग का बहिष्कार करता है, साथ ही घरो में गीले व सुखे कचरे के साथ-साथ घरेलू जैविक कचरे के लिये तीसरा डस्टबीन का भी उपयोग कर रहा है। साथ ही समाज के समस्त लोग अपने-अपने घरो-संस्थानो को वाॅटर हावेस्टिंग से जोड़ेंगे।

बेकार से आकार

नगर निगम इंदौर व दाउदी बोहरा समाज द्वारा वार्ड 73 को जीरो वेस्ट अभियान बनाने के उददेश्य से रहवासियो द्वारा बेकार में आकार अभियान के अंतर्गत रहवासियो द्वारा अपने घरो से निकलने वाले कचरे के सामान से बनाये गये गमले, पक्षियों के दाना-पानी स्टेण्ड व अन्य सामान भी प्रदर्शित किये गये।

स्वच्छता की ली शपथ

साथ ही इस अवसर पर दाउदी बोहरा समाज द्वारा बुरहानी फाउण्डेशन के माध्यम से किये गये कार्यो का प्रेजेटेशन दी गया तथा समाज के प्रतिनिधिगणो ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए कहा कि हम सभी इस अभियान को समय सीमा में पूर्ण करेगे। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त सुश्री पाल द्वारा रहवासी संघो व समाज के प्रतिनिधियों को अपने घरो से निकलने वाले गीले कचरे का प्रतिदिन घर में ही प्रोसेस के लिये होम कम्पोस्टिंग बिन्स प्रदान किये गये।