अभिनेत्री रेखा के मुंबई वाले बंगले का बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, वही पहले करण जौहर, बोनी कपूर और आमिर खान के स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब रेखा का एक सिक्यॉरिडी गार्ड कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिसके बाद बीएमसी ने रेखा का बंगला सील कर दिया है| रेखा के बंगले पर नोटिस चिपका दिया गया है और कोरोना कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया| रेखा का यह बंगला मुंबई के बांद्रा के बैंड्सटैंड एरिया में है।

बता दे कि, रेखा के घर के बाहर हमेशा 2 सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहते थे, जिसमे से एक कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसका इलाज मुंबई के बीकेसी इलाके के अस्पताल में हो रहा है। कोरोना केस निकले के बाद बीएमसी ने पुरे इलाके को सैनिटाइज किया।

बता दें कि पिछले महीने ही आमिर खान के 7 घर के स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इनमें आमिर खान के 2 बॉडीगार्ड और कुक भी शामिल थे। इसके बाद आमिर खान के पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट हुआ था। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।