Bobby Deol ने 55वें बर्थडे पर फैंस को दिया ये खास तोहफा, ‘कांगुवा’ से शेयर किया अपना खूंखार लुक

Suruchi
Published on:

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता बॉबी देओल आज शनिवार को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें उनके इस खास दिन पर आने वाली फिल्म ‘कांगुवा’ के मेकर्स ने एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर सभी फैंस को चौंका दिया है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें शेयर किए गए पोस्टर में एक्टर बॉबी देओल का क्रूर और खतरनाक लुक दिखाई दे रहा है।

एक्टर बॉबी देओल की फिल्म ‘कांगुवा’ इस साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। वहीं दूसरी तरफ ‘कांगुवा’ में बॉबी देओल फिल्म ‘एनिमल’ के बाद एक बार फिर से विलेन के किरदार में धमाका करने जा रहे हैं। डायरेक्टर सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘कांगुवा’ के मेकर्स ने बॉबी देओल का पोस्टर साझा कर सभी फैंस को फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।

बॉबी देओल की कंगुवा का पोस्टर रिलीज

एक्टर बॉबी देओल आने वाली मूवी ‘कंगुवा’ में विलेन बनकर हीरो सूर्या को टक्कर देने वाला है। आज बॉबी देओल 55 साल के हो गए है। इस खास दिन पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर मूवी से बॉबी का पहला लुकशेयर कर दिया है। बता दें फिल्म ‘कांगुवा’ में उधीरन कौन है। इस रहस्य से भी अब पर्दाफाश हो गया है। अभिनेता बॉबी देओल के जन्मदिन पर मेकर्स ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो बॉबी देओल ही है जो ‘शक्तिशाली’ उधीरन की कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं। इस फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ‘एनिमल’ के बाद एक बार फिर से बॉबी देओल को विलेन के रोल में धमाल मचाते हुए देखने वाले हैं।

‘कंगुवा’ में एक्टर का खतरनाक लुक

एक्टर बॉबी देओल ने ‘एनिमल’ में अबरार हक के विलेन का रोल निभाया था जो कि सबसे ज्यादा सुर्खीयां रहा था। लोगोने उनके किरदार को काफी पसंद भी किया था। फिल्म में अभिनेता के खूंखार लुक ने लोगों के होश उड़ा दिए थे लेकिन अब ‘कंगुवा’ में एक्टर का और भी ज्यादा खतरनाक लुक सामने आया है। इस पोस्टर को देख कर ऐसा लग रहा है कि अभिनेता बॉबी ‘कंगुवा’ से अपने एनिमल के विलेन के रोल को भी जबरदस्त टक्कर देने वाले है।

इस मूवी का पोस्टर काफी इंटरस्टिंग है। इस पोस्टर में बॉबी देओल बेहद खूंखार दिखाई दे रहा है। इसके अलावा इस पोस्टर में बॉबी के लंबे बाल भी नजर आ रहे है, जिन पर सिंग भी लगे हैं। इसके साथ ही वो कई सारी महिलाओं से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनकी बदन पर हड्डियों से बनी एक शील्ड लगी है जिस पर खून भी नजर आ रहा है।