चंबल नदी में पलटी नाव, सीएम ने किया एक-एक लाख रुपयों की मदद का ऐलान

Share on:

जयपुर। राजस्थान में चंबल नदी में एक नाव  के डूब जाने से बड़ा हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के कोटा में यह हादसा हुआ है। नाव में करीब 50 लोग सवार थे।

हालांकि बचाव दल ने मौके से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। जबकि अब तक 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं। बाकी लोग अभी लापता बताये जा रहे हैं।

इस पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है साथ ही मृतक आश्रितों को तत्काल सहायता के रूप में मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपए  की सहायता राशि जारी करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा खातौली इलाके में बुधवार को सुबह-सुबह गोठड़ा कला गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ग्रामीण नाव से कमलेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। जिसके बाद अचानक नाव पलट गई और सभी लोग नदी के पानी में बह गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया और पानी में डूबे लोगों की तलाश के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया।