बोर्ड परीक्षाएं:  30 हजार शिक्षक जाचेंगे 1 करोड़ कॉपियां

Ayushi
Published on:

भोपाल। कक्षाा 10 वीं और 12 वीं परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं (Answer sheet) की जांच करने का जिम्मा तीस हजार शिक्षकों को दिया गया है। ये शिक्षक दो चरणों में एक करोड़ कॉपियां जांचकर परीक्षा परिणाम तैयार करेंगे। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शनिवार से शुरू हो गया है। जांच के लिए कॉपियों के बंडलों को जिलों में पहुंचा दिया गया है और यह उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा परिणाम भी अपने निर्धारित समय पर ही घोषित कर दिए जाएंगे।

20 दिनों में जांचना होगी कॉपियां

स्कूली शिक्षा विभाग ने जिन शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाएं जांचने का काम सौंपा है उन्हें बीस दिन का समय दिया गया है। इन बीस दिनों में कॉपियों की जांच कर इन्हें फिर विभागीय कार्यालय भोपाल तक पहुंचाना होगा। यहां रिजल्ट की शीट तैयार कर जिलों में भेज दी जाएगी। इसके अलावा मूल्यांकन होने के बाद ही उसके अंक भी माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर दर्ज किए जाएंगे।

Must Read : सोमवार-शनिवार हवाई यात्री कर सकते है दुबई से आना-जाना

28 फरवरी तक की कॉपियां

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार शनिवार से जिन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया गया है उसमें 28 फरवरी तक हुई परीक्षाओं की कॉपियां शामिल है और इनकी संख्या 60 लाख है। दूसरे चरण में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 16 मार्च से की जाएगी। ये उत्तर पुस्तिकाएं  मार्च माह में होने वाली परीक्षाओं की होगी। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार सरकारी शिक्षकों को कॉपियांे का मूल्यांकन करने का प्रशिक्षण दिया गया है। बताया गया है कि मई माह के पहले ही दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी है।

12 और 13 रूपए मिलेगा भत्ता

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए है एवं यह कार्य करने वाले शिक्षकों को सुबह 9.30 बजे के पहले ही पहुंचना होगा क्योंकि इतनी बजे से मूल्यांकन कार्य शुरू करना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को प्रतिदिन 12 व 13 रूपए आने जाने का भत्ता भी दिया जाएगा। यह क्रमशः कक्षा 10 वीं व 12 वीं के लिए होगा। इसके अलावा एक शिक्षक को हर दिल कम से कम 30 कॉपियां जांचना होगी। कॉपियों की अधिकतम संख्या 45 रहेगी।