BMC का बड़ा फैसला, अब सुबह 6 से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे मुंबई के बीच, गार्डन और मैदान

Share on:

महाराष्‍ट्र में इन दिनों कोरोना वायरस के डेल्‍टा वेरिएंट का खतरा लगातार बना हुआ है। अब तक इसके कई मामले मुंबई में सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस नए वेरिएंट की वजह से अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं। इन सबको देखते हुए आज बृहन्‍मुंबई महानगर पालिका ने नए आदेश जारी किये है।

इन आदेशों के मुताबिक, शहर के गार्डन, समुद्री बीच, मैदान और तटीय क्षेत्रों को सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खोला जा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले महाराष्‍ट्र सरकार ने रविवार यानी 15 अगस्‍त से राज्‍य में नई कोरोना गाइडलाइंस जारी की हैं। जिसके अनुसार, सभी मॉल्‍स, रेस्‍तरां को 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।

साथ ही दुकानों को भी रात 10 बजे तक खोलने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा जिम और स्‍पा भी अब खुल रहे हैं। बता दे, फ्रंटलाइन हेल्‍थ वर्कर्स, आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों और उन आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन से यात्रा भी शुरू कर दी गई है, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं और दूसरी डोज के बाद 14 दिन पूरे कर लिए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रतिदिन 5 से 6 हजार नए मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। हालांकि ये संख्या पिछले कुछ महीने के मुकाबले में बेहद कम है। इन दिनों यहां डेल्टा प्लस वेरिएंट से राज्य में संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। दरअसल, डेल्टा प्लस वेरिएंट ग्रुप के तीन और अलग-अलग वायरस ने एक्सपर्ट्स की टेंशन बढ़ा दी है।