BMC ने सरकार से मांगी 12+ एज ग्रुप में वैक्सीन ट्रायल की मंजूरी

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, अब इन सब में भी सबसे बड़ी चिंता कोरोना की तीसरी लहर बन गयी है, क्योंकि इस नई लहर में सबसे ज्यादा छोटे बच्चों के संक्रमित होने की संभावना है, ऐसे में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी तीसरी लहर को लेकर तैयारी चल रही है, और इसी इसी क्रम में बह्नमुंबई महानगरपालिका ने केंद्र सरकार कोवैक्सीन के 12 से 18 एज ग्रुप में ट्रायल के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है।

साथ ही एक न्यूज़ एजेंसी के बात करते हुए अडिशनल कमिश्नर सुरेश काकानी ने बताया है कि – ‘हमने 12-18 एज ग्रुप में ट्रायल करने की अपनी इच्छा केंद्र सरकार तक पहुंचा दी है, हम अनुमति का इंतजार कर रहे हैं, एक बार अनुमति मिल जाने के बाद हमें एथिक्स कमेटी से इजाजत लेनी होगी।’

बता दें कि देश में अभी टिककाकर्ण अभियान जोरो शोरो से जारी है, ज्यादातर 18+ लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है, ऐसे में छोटे बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल की अनुमति पहली बबार BMC ने मांगी है। और इसे लेकर अडिशनल कमिश्नर काकानी ने आगे कहा है कि – ‘ये कदम वैक्सीन कंपनियों द्वारा ट्रायल के लिए लिखे जाने के बाद उठाया गया है।’ साथ ही ट्रायल के लिए उन्होंने दो मेडिकल कॉलेज के बारे में बताया है।