BMC ने पटना एसपी विनय तिवारी को क्वारनटीन से छोड़ा, जताई चिंता

Ayushi
Updated on:

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई करेगी। वही सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने उनके मुंबई के उप नगर बांद्रा के अपार्टमेंट में फांसी से लटकते पाए गए थे। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। लेकिन मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्ट सुशांत सिंह के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पटना पुलिस ने मुंबई आकर जांच करना शुरू कर दी थी। वहीं कल पटना पुलिस सारे सबूतों के साथ वापस से पटना पहुंच चुकी हैं।

लेकिन पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारनटीन से नहीं छोड़ा गया, वह अभी भी मुंबई में थे। उन्हें बीएमसी ने क्वारनटीन कर रखा था।जिसके बाद पटना पुलिस की सिफारिश पर बीएमसी ने 5 दिन की क्वारनटीन के बाद आईपीएस अफसर विनय तिवारी को छोड़ने का फैसला किया। यह फैसला रिटर्न टिकट दिखाने के बाद लिया गया। आपको बता दे, एसपी विनय तिवारी को क्वारनटीन से छोड़ने के लिए बीएमसी ने कुछ शर्ते रखी थी। बीएमसी की और से कहा गया था कि 8 अगस्त के बाद ही वो मुंबई छोड़ सकेंगे। उसके बाद उन्होंने रिटर्न टिकट के बारे में बीएमसी को बताया।

जिसके बाद अब एसपी विनय तिवारी एयरपोर्ट तक प्राइवेट कार में जाएंगे और एसओपी का पालन करेंगे। वहीं इस सफर के दौरान वह सभी चीज़ों का पालन भी करेंगे। वहीं बीएमसी ने इस बात पर चिंता जताई की सीनियर अधिकारी को नियम के बारे में जानकारी नहीं है। आपको बता दे, पटना पुलिस में केस दर होने के बाद जांच करने के लिए आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया था। लेकिन ऐसे ही वह मुंबई आए तब बीएमसी ने उन्हें क्वारनटीन कर लिया। इसको लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस में ठन गई।

साथ ही पटना पुलिस ने बीएमसी को एक पत्र लिखकर उन्हें छोड़ने की मांग की थी। लेकिन बीएमसी ने उन्हें नहीं छोड़ा। इस बीच बिहार सरकार ने मुंबई पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया। जिसके बाद अब इस केस की तहकीकात सीबीआई करेगी। अब सीबीआई ने मामले की जांच शुरू करने की तैयारी कर ली। बताया जा रहा है कि सीबीआई पटना पुलिस से सारे सबूत लेगी। लेकिन अभी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है।