BMC ने सोनू सूद के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, ये है मामला

Share on:

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में मसीहा बन कर आए सोनू सूद की हाल ही में एक किताब सामने आई है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने फिल्मों से हटकर अपनी एक अलग छवि लोगों के बीच बनाई है। वह लगातार सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने हुए है। वहीं अभी हाल ही में सोनू सूद पर बीएमसी द्वारा एक एक्शन लिया गया है। जिसके बाद बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बता दे, बीएमसी का कहना है कि एक्टर ने इसके ऐसा करने से पहले कोई परमिशन नहीं ली है।

वहीं पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए बीएमसी द्वारा बताया गया है कि सोनू सूद के खिलाफ महाराष्ट्र रीजन एंड टाउन प्लानिंग एक्ट के तहत एक्शन लिया जाना चाहिए। उनका एक्टर ने महाराष्ट्र रीजन ऐंड टाउन प्लानिंग एक्ट के सेक्शन 7 के तहत दंडनीय अपराध किया है। जानकारी के मुताबिक, बीएमसी की तरफ से 4 जनवरी को जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। उस दौरान कहा गया था कि सोनू सूद ने एबी नायर रोड पर स्थित शक्ति सागर बिल्डिंग को बिना परमिशन के ही होटल में तब्दील कर लिया है।

साथ ही ये पाया गया है कि सोनू सूद ने खुद ही जमीन के इस्तेमाल में बदलाव कर लिया है। दरअसल, उन्होंने तय प्लान से अतिरिक्त निर्माण कराते हुए रिहायशी इमारत को रेजिडेंशियल होटल बिल्डिंग में तब्दील कर लिया है। साथ ही उन्होंने अथॉरिटी से जरूरी तकनीकी मंजूरी भी हासिल नहीं की है। वहीं अब इस मामले पर सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने पहले ही बीएमसी से यूज चेंज के लिए परमिशन ली थी और अब महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे थे।