टॉप रिजल्ट और बेहतर शिक्षा के मामले में बीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज बना स्टूडेंट की पहली पसंद, स्टूडेंट को प्लेसमेंट सेल में मिलते हैं अच्छे पैकेज

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। शिक्षा के बिना कोई भी समाज सशक्त और सभ्य नहीं हो सकता है। देश की तरक्की के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है वही वर्तमान समय में कई लोगों ने इसे लाभ का धंधा बना लिया है जो कि सही नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर 2007 में खंडवा रोड चौकी ढाणी के पास बीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज की स्थापना की गई। कॉलेज में इंजीनियरिंग मैनेजमेंट और साइंस से संबंधित कोर्स में शिक्षा दी जाती है। कॉलेज के स्टूडेंट्स ने रियायत दरों पर शिक्षा प्राप्त कर देश दुनिया के कई मल्टीनेशनल कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सवाल. कॉलेज में किन कोर्स में शिक्षा दी जाती है

जवाब. बीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज आरजीपीवी भोपाल से एफिलिएटिड है।कॉलेज में लगभग सभी कोर्सेज में शिक्षा दी जाती है जिसमें बी फार्मा, बी एड, बीबीए, एम फार्मा, बीकॉम, बीएससी, एमई, बीए एलएलबी, और अन्य कोर्सेज में शिक्षा दी जाती है। इसी के साथ कॉलेज में इन कोर्स के साथ-साथ डिप्लोमा कोर्स में भी शिक्षा दी जाती है। कॉलेज के स्टूडेंट्स के रिजल्ट हमेशा बेहतर आते हैं।

सवाल. कॉलेज में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए क्या फैसिलिटी है वहीं और किस प्रकार के आयोजन कॉलेज में किए जाते हैं

जवाब. छात्र जीवन में खेलों का बहुत ज्यादा महत्व होता है इससे उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज द्वारा समय-समय पर खेलों के आयोजन कॉलेज में करवाए जाते हैं। साथ ही कॉलेज में ग्राउंड और खेल से संबंधित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। कॉलेज के स्टूडेंट ने कई खेल में पार्टिसिपेट कर कॉलेज और शहर का नाम रोशन किया है। वहीं कॉलेज में समय-समय पर अन्य एक्टिविटी का आयोजन भी करवाया जाता है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार और इवेंट मुख्य रूप से आयोजित किए जाते हैं। इसमें स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करते हैं । साथ ही कॉलेज द्वारा अवेयरनेस को लेकर कई सेमिनार का आयोजन भी किया जाता है। जिसमें देश के कई प्रतिष्ठित अलग-अलग विभागों के एक्सपर्ट सेमिनार में वक्ता के रूप में पार्टिसिपेट कर स्टूडेंट के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हैं।

सवाल. बेहतर एजुकेशन के लिए किस प्रकार की फैकल्टी को अप्वॉइंट किया जाता है

जवाब.बीएम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज में ऐसी फैकल्टी को अप्वॉइंट किया गया है। जिन्होंने अपने क्षेत्र की फील्ड में बेहतर अनुभव हासिल किया हुआ है। यह प्रोफेसरों और एजुकेटर कॉलेज में हमेशा अवेलेबल होते हैं जिसके चलते स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार का डाउट होने पर वह अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं।कॉलेज में स्टूडेंट्स को लाइब्रेरी स्मार्ट, क्लासरूम, कंप्यूटर क्लास, लेबोरेटरी और अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। जिसका लाभ स्टूडेंट को अपनी पढ़ाई के दौरान मिलता है और वह अपनी फील्ड में दक्षता हासिल कर पाते हैं।

सवाल. पढ़ाई पूरी होने के बाद स्टूडेंट को प्लेसमेंट सेल में किस लेवल तक का पैकेज ऑफर किया जाता है

जवाब. अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद हर स्टूडेंट का बेहतर कंपनी में कार्य करने का सपना होता है बीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के स्टूडेंट वर्तमान समय में देश दुनिया की कई नामचीन कंपनियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसमें यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए 6 लाख से लेकर 12 लाख तक के पैकेज पर कंपनी स्टूडेंट्स को हायर करती है। प्लेसमेंट सेल में हिस्सा लेने के लिए देश दुनिया की कई कंपनियां आती है और स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर करती है।