‘‘विश्व हृदय दिवस‘‘ पर पुलिस कर्मियों के लिये ब्लड शुगर टेस्ट केम्प

Share on:

इंदौर (Indore News) : इन्दौर पुलिस द्वारा ‘‘विश्व ह्रदय दिवस‘‘ पर पुलिसकर्मियों की स्वास्थ संबंधी समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन मे इन्दौर पुलिस एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे डिफिट डायबिटीज कैपेन के तहत आज दिनांक 29.09.2021 को पुलिस सभागृह रानी सराय इन्दौर मे ब्लड शुगर टेस्ट केंप का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री गुरूप्रसाद पाराशर, श्री अखिलेश महेश्वरी (इवेन्ट मैनेजर), श्री संजय अग्रवाल (क्लब अध्यक्ष), श्री अरुण चोघ (क्लब सेकेट्ररी), उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री अजितसिंह चैहान एवं रोटरी क्लब के अन्य सदस्यों के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों उपस्थित रहें। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा अपना शुगर व ब्लड टेस्ट करवाया।

इस दौरान रोटरी क्लब के सदस्यो द्वारा पुलिसकर्मियों का शुगर लेवल चेक करतें हुए उनके शुगर लेवल के बारे मे जानकारी दी गई। तथा जिनका शुगर लेवल बढा होने पर सलाह देते हुए स्वास्थ संबंधी ध्यान रखनें एवं इसकी रोकथाम के उपाय बताये गयें। साथ ही शुगर लेवल को बनाये रखनें के लिए उचित सलाह देते हुए ‘‘एक चम्मच कम (चीनी, नमक, तेल), चार कदम ज्यादा‘‘ का नारा लेते हुए उसका महत्व बताया गया। इस दौरान उपस्थित हुए पुलिसकर्मियों को मधुमेह के बारे मे बतातें हुए कहा कि अनुचित आहार-विहार, व्यायाम न करना शारीरिक श्रम कम करना आदि कारण मधुमेह रोग को जन्म देते है। साथ ही मधुमेह होने के कारण, मधुमेह के प्रकार, मधुमेह होने के लक्षण, शरीर मे ब्लड शुगर लेवल की स्थिति तथा इससे बचनें के उपाय बतायें गयें।

इसी दौरान डीआईजी सर द्वारा रोटरी क्लब द्वारा चलायें जा रहे ‘‘वन नेशन डे मीलियन ब्लड शुगर टेस्ट‘‘ की प्रशंसा करतें हुए इन्दौर पुलिसकर्मियों के लिए लगायें केंप के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। रोटरी क्लब द्वारा ‘‘वन नेशन डे मीलियन ब्लड शुगर टेस्ट‘‘ के तहत पुरे भारत मे यह कैम्पनिंग की जा रही जिससे जनता को जागरुक किया जा सके।