चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में परशुराम युवा सेना द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन शिविर

Ayushi
Published on:

प्रति,
श्रीमान सम्पादक महोदय
दैनिक समाचार पत्र
इंदौर म.प्र.

विषय: ब्राह्मण समाज परशुराम युवा सेना द्वारा आयोजित महान क्रान्तिकारी चंद्रशेखर आजाद की स्मृति मे ब्लड डोनेशन शिविर।

परशुराम युवा सेना इंदौर के द्वारा क्रांति के योध्दा पं. चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्य स्मृति मे रक्तदान पंचवटी गार्डन लिम्बोदी रक्त दानं का आयोजन किया जिसमे युवा सेना के कार्यक्रम की व्यवसथा, पं दीपक पान्डे ,पं आशुतोष उपाध्याय,पं शिवम शर्मा ने संभाली। कार्यक्रम युवा सेना के अध्यक्ष पं वैभव पान्डे की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पं हिमांशु जोशी ने किया एवं आभार पं सुशील शुक्ला ने सभी जनमानस का माना। ब्लड़ डोनेशन का कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसाइटी इंदौर के सहयोग से संपन्न हुआ जिसमें कुल 50 लोगो ने प्रति व्यक्ति यूनिट के आधार पर 50 यूनिट ब्लड का डोनेशन अपनी स्वेच्छा से रजिस्ट्रेशन करवा कर किया। यह ब्लड जरूरत पड़ने पर ब्राह्मण समाज एवं प्रत्येक जरूरतमंद के समय पड़ने पर काम आएगा। शिविर मे 15महिलाओ ने स्वेच्छा से ब्लड टेस्ट करवाकर इस महादान में अपना सहयोग दिया।

ऋषभ शुक्ला
प्रवक्ता, परशुराम युवा सेना इंदौर
8959302246