अंधे कत्ल का 24 घंटे के अंदर फर्दाफार्श, महिला ने की अपने प्रेमी पति की हत्या

Share on:

दिनांक 30.01.2022 की रात्री 9 बजे केदार नगर एल्डोरो इंटर नेशनल स्कूल के सामनें खाली मैदान बबूल के झाड़ के पास अज्ञात शव खून से सना हुआ मिलने की सूचना पर थाना एरोड्रम इंदौर पर मर्ग क्रमांक 04/2022 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया।

मृतक अज्ञात की पहचान हेतु उसकी फोटो वाट्सअप एवं सोशल मिडीया के माध्यम से भेजकर तलाश कराई गई जिसके फलस्वरूप मृतक के भाई पवन द्वारा मृतक की पहचान अपने बडे भाई भरत उर्फ दीपक पिता खाण्डेराव महाणिक उम्र 33 वर्ष निवासी 27/ गंगाबाग कालौनी इंदौर के रूप में जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में पहचान की।

मृतक के शव का पीएम कराया गया शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की जिसमे डॉक्टर द्वारा मृतक को मारपीट में सिर में गंभीर चोटे होने से मृत्यु होना लेख किया जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 79/2022 धारा 302 भादवि. का पजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

must read: बड़ी खबर: लड़कियों की फर्जी आईडी से वीडियो कॉल कर लोगों को फ़साने वाली गैंग आई पुलिस की गिरफ्त में

उक्त अपराध को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया जाकर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम गठित कर मृतक के संबंध में एवं उसके मिलने जुलने वाले लोगो तथा अन्य सर्विलांस के माध्यम से तलाश कराई गई। जिसके फलस्वरूप सीसीटीवी फुटेज घटना स्थल के मिले जिसमें एक महिला व मृतक साथ में पैदल- पैदल जाते हुवें बबूल के पेड़ो के पास जाकर आग जलाकर दिनांक 26.01.2022 की रात्री में तापते हुवें दिखना पाये जाने पर उक्त दिशा में टीम द्वारा अज्ञात महिला को ज्ञात कर मंगलाबाई पति शिवकुमार उर्फ सुरेश उम्र 50 वर्ष निवासी ई ब्लाक पंचशील नगर इंदौर की होना।

एवं आरोपिया से घटना के संबंध में पूछताछ करते भरत उर्फ दीपक पिता खाण्डेरावमहाणिक उम्र 33 वर्ष निवासी 27/1 गंगाबाग कालौनी थाना बाणगंगा इंदौर के साथ करीब 2 माह पूर्व प्रेम विवाह किये जाने की बात एवं महिला के पूर्व पति गणेश के साथ मिलने जुलने एवं चरित्र शंका की बात को लेकर घटना दिनांक को आपस में दोनों का विवाद होकर महिला द्वारा वही पास में पडी हुई फर्शी तथा सीमेंट की ईट से मृतक भरत को सिर में मारकर गंभीर चोटे पहुंचाकर मौके से भाग जाना बताया भरत को आई गंभीर चोटे से उसकी मृत्यु हो गई(woman killed her lover husband)।

must read: Budget 2022: सांसद शंकर लालवानी की मेहनत लाई रंग, इंदौर को मिला बड़ा तोहफा

इस प्रकार थाना एरोड्रम द्वारा अंधे कत्ल का 24 घंटे के अंदर फर्दाफार्श कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी को ज्ञात कर आरोपिया मंगलाबाई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जहां से आरोपिया को केन्द्रीय जेल इंदौर न्यायिक निरोध में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना एरोड्रम, इन्दौर के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला, उ.नि. कल्पना चौहान, उ.नि. आलोक राघव, उनि. नरेन्द्र रघुवंशी. उनि. कैलाश मिश्रा, उनि. विजेन्द्र शर्मा, स.उ.नि. रविराज सिंह बैस, सउनि. भगवान सिंह, प्रआर. संजय मालाकार, राजू बघेल, अरविन्द सिंह तोमर,पवन पाण्डेय, आर. सुनील चौहान, आर. गुरूदेव ,आर. आनंद सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।