महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से मच रहा हड़कंप, महंगी दवाइयों से परेशान हो रहे मरीज

Mohit
Published on:

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर अब भी जारी है. वहीं ब्लैक फंगस ने यहां लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है. जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस की चपेट में आने से अब तक करीब 90 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच इस फंगस को मात देने वाली दवाइयों की कीमत और सप्लाई से भी लोग खासे परेशान हैं. महाराष्ट्र में अब तक ब्लैक फंगस के 1500 मरीज़ मिले हैं, जबकि ये संख्या हर रोज़ लगातार बढ़ रही हैं.

खबरों के अनुसार, लिपोसोमल अम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन की मांग सौ गुना बढ़ गई है. महामारी से पहले के दिनों में इस इंजेक्शन की मांग हर महीने करीब 300 थी. जो अब 3 लाख तक पहुंच गई है. सिर्फ एक मरीज़ को डॉक्टर इन दिनों 90 से 100 इंजेक्शन लेने को कह रहे हैं. एक इंजेक्शन की कीमत 6 से 8 हज़ार रुपये के बीच है. लिहाज़ा ब्लैक फंगस का इलाज करवाने वाले मरीज़ खासे परेशान हैं.

वहीं, मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में इलाज करा रहे एक मरीज ने मीडिया को बताया कि “अस्पताल ने भी इंजेक्शन के इंतजाम करने से हाथ खड़े कर दिए हैं. परिवार ने अब इसके लिए बीएमसी से मदद मांगी है. हमने लाखों खर्च कर दिए हैं और अब तक हमें सिर्फ 30 इंजेक्शन मिले है. जबकि मेरे पिता को 100 इंजेक्शन की जरूरत है. पुणे में हमें कुछ इंजेक्शन मिले हैं, लेकिन वो भी हमें महंगी मिली है.”