दिल्ली में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा, एक दिन में मिल रहे 40 मरीज

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी बीच ब्लैक फंगस ने भी अपने संक्रमण की रफ़्तार पकड़ लिया है. देशभर में अब तक 5,424 मामले सामने आ चुके हैं. यह सभी मामले 18 राज्यों के तमाम शहरों से रिकॉर्ड किए गए हैं. इसमें देश की राजधानी दिल्ली भी प्रमुख रूप से शामिल है.

वहीं दिल्ली में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. यहां ब्लैक फंगस के मामले भी तेजी से रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. अब तक दिल्ली में करीब 500 के करीब ब्लैक फंगस के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. एक दिन में दिल्ली में करीब ‌40 मरीज ब्लैक फंगस के सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की माने तो दिल्ली सरकार ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज के लिए पूरी तरीके से प्रयासरत है. एलएनजेपी अस्पताल में 1 दिन में 40 मरीज ब्लैक फंगस के सामने आए हैं. यह सरकार के लिए एक बड़ी चिंता की बात है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शभर में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब ढाई लाख से कम नए केस सामने आए हैं. लेकिन वहीं मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में 4454 से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण दर में लगातार कमी आ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2,22,000 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. 40 दिन के बाद ये अब तक के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. जिला स्तर पर भी कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. 3 मई तक रिकवरी दर 81.7% थी, जो अब बढ़कर 88.7% हो गई है.