देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, अब इस बीच एक्सपर्ट्स ने कोरोना के तीसरी लहर आने की जानकारी भी दी है, और इन सब में भी सबसे बड़ी चिंता की बात यह संक्रमण ब्लैक फंगस बन गया है, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में इस ब्लैक फंगस नामक संक्रमण के मामले रोजाना सामने आ रहे है।
ऐसे में कोरोना के प्रकोप से जुंझ रहा महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आज बताया है कि ‘राज्य में बड़ी संख्या में लोग म्यूकरमाइकोसिस यानि कि ब्लैक फंगस से संक्रमित हो रहे हैं और अब तक करीब 90 लोगों की इस वजह से मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं आगे उन्होंने बताया कि अकेले महाराष्ट्र में करीब 1,500 लोग इससे संक्रमित हैं, जिसके लिए हमने केंद्र से एम्फो-बी इंजेक्शन जल्द मुहैया कराने की मांग की है।’
आगे उन्होंने कहा कि राज्य में 1500 मामले ब्लैक फंगस के है जिनमे से अकेले सिर्फ पुणे में ही म्यूकोरमायकोसिस के 270 मामले सामने आए जबकि पड़ोसी राज्य गुजरात में स्थिति और खराब है, सिर्फ सूरत में 8 लोगों ने ब्लैक फंगस की वजह से अपनी दृष्टि खो दी है, जबकि पूरे गुजरात में कुल 40 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई.,इस बीच राजस्थान सरकार ने ब्लैक फंगस के खतरे को देखते हुए अपने यहां इसे महामारी घोषित कर दिया है।
वही राजस्थान ने इसे महामारी घोषित कर दिया है, इसके अलावा मध्य्प्रदेश में भी इस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है, साथ ही दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस के कई मरीज रोजाना सामने आ रहे है, ऐसे में राज्यों में इसके इलाज में उपयोग आने वाले इंजेक्शन और दवा की दिक्क्त आ रही है।