इंदौर, 15 अगस्त 2021, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार, महामंत्री रोहित चौधरी एवं मयूरेश पिंगले ने बताया कि आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस (अमृत महोत्सव) के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण कर जन-गण-मन का सामूहिक गान,वृक्षारोपण का आयोजन एवं विभिन्न स्थानों पर साईकल यात्राओ का आयोजन किया गया।
आपने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में भाजपा नगर अध्य्क्ष गौरव रणदिवे , विधायक आकाश विजयवर्गीय ,भाजयुमो अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार की उपस्तिथि में राजवाड़ा पर युवाओं ने सामूहिक जन गण मन का गायन किया और उसके पश्चात साईकल रैली का आयोजन किया गया। जिसमे अजय राठौर,भावेश दवे, धर्मेंद्र यादव,दीपेश पचौरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधानसभा-1 में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं युवाओ को संकल्प दिलाया गया, साईकल रैली निकाली गयी, जिसमे धीरज ठाकुर, विवेक शर्मा, चंद्रशेखर माली सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधानसभा-2 में विधायक रमेश मेंदोला की उपस्तिथि में ध्वजारोहण कर भाजयुमो कार्यकर्ताओ द्वारा सामूहिक जन गण मन का गायन किया और उसके पश्चात साईकल रैली का आयोजन किया गया, जिसमे रोहित चौधरी,प्रतीकसिंह बघेल,निक्की राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।विधानसभा-5 में पलासिया चौराहे पर विधायक महेंद्र हार्डिया की उपस्तिथि में ध्वजारोहण किया गया एवं साईकल रैली निकाली, जिसमे भाजयुमो प्रदेश महामंत्री प्रदीप नायर, प्रमोद रघुवंशी, प्रीतम यादव, करण रघुवंशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
राऊ विधानसभा में वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा ,भाजयुमों नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया एवं युवाओ को संकल्प दिलाया गया, साईकल रैली का आयोजन किया एवं वृक्षारोपण किया गया, जिसमे मयूरेश पिंगले,निक्की यादव,मनीष केशवानी,सुमित हार्डिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।