शिवराज सिंह के चहेते खंडवा से भाजपा के प्रबल दावेदार हर्ष चौहान नामांकन कार्यक्रम में भी ग़ायब रहे रहे और आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के बुरहानपुर दौरे के दौरान भी गायब रहे..? वही पास बैठी एक अन्य दावेदार अर्चना चिटनिस के चेहरे के हाव-भाव सब कुछ बयां कर रहे हैं।
पिछले दिनों शिवराज जी पृथ्वीपुर गए थे। भाजपा ने पृथ्वीपुर से उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के एक आयातित नेता को टिकट दिया है ,जिसको लेकर सभी स्थानीय भाजपा के कर्मठ दावेदार नाराज़ चल रहे है। शिवराज जी ने इस दौरान मंच से सभी से हाथ खड़े करवाये। बड़े आश्चर्य की बात है कि मंच के इस फोटो में बड़ी संख्या में नेता दिखाई दे रहे हैं लेकिन इन सब नेताओं में एक भी स्थानीय नेता दिखाई नही दे रहा है…?
अबकी बार स्थानीय नेता आर पार की लड़ाई व हिसाब चुकता की तैयारी में है। सभी को पता है कि शिवराज जी खंडवा से नंदू भैया के सुपुत्र हर्ष चौहान का टिकट चाहते थे लेकिन मिंटो हाल के कार्यक्रम में शिवराज जी के मोबाइल पर अचानक एक फोन बजता है, बताया जाता है कि वह फ़ोन दिल्ली से था।शिवराज जी कोने में जाकर बात करते हैं , उसके बाद उनके चेहरे का रंग बदल जाता है।
वही पास ही बैठे एक मंत्री जोर-जोर से सबको बताने लग जाते हैं कि दिल्ली से फला व्यक्ति का फोन था। बताया जाता है कि उस फोन में खंडवा से हर्ष चौहान की जगह ज्ञानेश्वर पाटिल को टिकट दिए जाने का आदेश था। पृथ्वीपुर से भाजपा के संभावित योग्य दावेदार गणेशीलाल नायक , अनिल पांडे ,रोशनी यादव अभी भी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।