MP में टूट सकती हैं भाजपा की मजबूती, पार्टी के कई बड़े नेता नाराज

Shivani Rathore
Published on:

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है। करीब 4 महीने का ही वक्त बचा है। ऐसे में पार्टियों में खीच तान का सिलसिला भी तेज हो गया है। अब पार्टी रूठे नेताओं को मनाने में लग गई है। अगर हम मध्यप्रदेश में बीजेपी की बात करे तो नाराज नेताओं से मिले असहयोग से पार्टी सतर्क हो गई है। पार्टी चुनाव से पहले यह पता लगाना चाहती है कि उनका कोई वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज तो नहीं है।

इसी को देखते हुए बीजेपी रूठे नेताओं को अलग-अलग समितियों में जगह देकर उन्हें खुश करने की कोशिश कर रही है। कुछ नेताओं को तो मना लिया गया हैं, लेकिन अभी भी नाराज नेताओं की लिस्ट लंबी है। अब भाजपा नाराज नेताओं को मनाने के लिए उन्हें चुनाव की जिम्मेदारी के लिए प्रबंधन, घोषणा पत्र समिति के साथ-साथ जिला संयोजकों की नियुक्ति कर रही है। इससे बीजेपी को रूठे नेताओं को मनाने में आसानी होगी।

भाजपा को इन नेताओं का डर 

बीजेपी की लिस्ट में ये नेता शामिल। गिरिजाशंकर शर्मा इनको कांग्रेस और आप से ऑफर,गौरीशंकर बिसेन इनने की थी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की पैरवी,अनूप मिश्रा,हरेंद्र जीत सिंह ‘बब्बू’ कर चुके है दिग्विजय सिंह से मुलाकात,अलका जैन – इनका कहना पार्टी की तरफ से नहीं दी जाती तवज्जो,सत्यनारायण सत्तन – इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से विधायक रहे सत्तन ने कर्नाटक चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला था। भंवर सिंह शेखावत,जयभान सिंह पवैया,माया सिंह,राधेश्याम पाटीदार – पाटीदार 2018 में सुवासरा सीट से कांग्रेस के हरदीप सिंह डंग से महज 350 वोट से चुनाव हार गए थे।