MP: BJP की दूसरी लिस्ट आने में इस वजह से लग रहा समय, नरेंद्र सिंह तोमर ने बताई ये बात

bhawna_ghamasan
Published on:

MP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी हैं। इसके बाद से ही बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार था। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री और राज्य में बीजेपी के इलेक्शन इंचार्ज नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया था कि जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। लेकिन अब किसी कारण की वजह से यह लिस्ट टल गई है।

नरेंद्र सिंह तोमर ने दूसरी लिस्ट पर जरूरी जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सूची जारी की जाएगी। दरअसल, भोपाल में उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की दूसरी सूची पर काम हो गया है लेकिन कुछ सीटों पर विचार चल रहा है, इसलिए इन पर काम होते ही जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी।

वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राएं थी, ऐसे में पूरा नेतृत्व यात्राओं पर ध्यान दे रहा था, फिर इसके बाद लोकसभा का विशेष सत्र आ गया, जिसमें सभी का ध्यान बन गया था, इसके चलते लिस्ट आने में थोड़ी देरी हो सकती हैं। आपकों बता दें, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पांच चरणों में प्रदेश में शुरू हुई है, फिलहाल यात्रा अपने आखिरी चरण में चल रही है।

खबर यह भी है कि बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन होते ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है। जिसमें 65 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम शामिल होने की संभावना है।