25 तारीख से बीजेपी का महा जनसम्पर्क अभियान होगा शुरू

Akanksha
Published on:

भोपाल। बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति की बैठक को लेकर बोले भूपेन्द्र सिंह- चुनाव समिति की बैठक में आगे के चुनाव कार्यक्रम की समीक्षा करते है। 10 सितंबर को सेक्टरों के सम्मलेन समाप्त होना है,उसके बाद फिर 10 तारीख से बूथ सम्मेलन शुरू होंगे। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल की जयंती पर सभी मतदान केंद्र पर कार्यक्रम होंगे,25 तारीख से बीजेपी का महा जनसम्पर्क अभियान शुरू होगा। महा जनसम्पर्क अभियान 25,26,27 तारीख तक चलेगा इस तरह बीजेपी यह कार्यक्रम तय हुए है। बता दे कि सभी मंत्री,विधायक,सांसद गणों ओर समेत पार्टी लोगो चुनाव के लिए काम का विभाजन किया है।

उपचुनाव यह तय करेगा मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार रहेगी कि नहीं। इसलिए मुख्यमंत्री ने कहा कि,मप्र में बीजेपी सरकार रहे और 27 उपचुनाव जीते इसलिए सभी जिम्मेदारी से अपना दायित्व संभाले। उप चुनाव में किसको कहां जाना है कल ही सांसद विधायकों के नाम से हुए हैं। उन्होंने कहा कि, सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी की 15-20बैठक हो गई है। बीजेपी में सभी में समन्वय और कोआर्डिनेशन है बीजेपी उपचुनाव में सभी 27 सीटें जीतेगी।