चुनावी मोड में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव, सुर्ख़ियों में गाड़ी पर लगा मोदी के नाम का स्टिकर

Ayushi
Updated on:

इंदौर: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों लोकसभा 2024 के चुनावी मोड में है। ऐसे में हाल ही में उनकी गाड़ी पर लगा एक स्टिकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। दरअसल, उनकी गाड़ी पर जो स्टिकर लगा है उस पर लिखा हुआ है कि 2024 मोदी जी। ऐसे में इसको लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक बयान में कहा है कि नरेंद्र मोदी के मुकाबले में देश का क्या बल्कि दुनिया का कोई नेता नहीं।

इसके अलावा उन्होंने उज्जैन में लगे राष्ट्रविरोधी नारों की घटना को लेकर कहा है कि मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए कई ताकतें सक्रिय है। ऐसे में प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। सोमवार को इंदौर के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। इसमें देश विरोधी ताकतों के खिलाफ सामूहिक चर्चा की जाएगी।