हाईटेक रथ से BJP का चुनाव प्रचार शुरू, 230 विधानसभा में होगी 2300 रथ सभाएं, CM ने दिखाई हरी झंडी

Deepak Meena
Published on:

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में प्रचार प्रसार के लिए हाईटेक रथ तैयार कर लिए गए हैं। जो कि पूरी 230 विधानसभा में भ्रमण करते हुए नजर आएंगे। बता दे कि, 2300 रथ सभाए आयोजित की जाएगी।

इन हाईटेक रथों को आज सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इन हाईटेक रथों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के भाषण चलाए जाएंगे, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल।

इन रथों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपनी सफलता और कांग्रेस की असफलता की जानकारी पूरी 230 विधानसभा के जनता तक पहुंचाने की कोशिशें में लगी हुई है, जिन्हें आज से ही रवाना कर दिया गया है। क्योंकि आगामी 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में चुनाव होना है, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी होगा।

गौरतलाप है कि कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर सत्ता में काबिज होने के लिए पूरा जोड़ आजमाती हुई नजर आ रही है फिलहाल दोनों ही पार्टी की तरफ से अपने प्रत्याशियों की सूची अभी जारी होना बाकी है लेकिन जितनी भी सीटों पर अभी तक ऐलान किए गए हैं उन्हें ज्यादातर सीटों पर कार्य कर्ताओं में ही विवाद देखने को मिले हैं कांग्रेस और भाजपा दोनों की हालत एक जैसी है

इतना ही नहीं जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे ही नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला चल रहा है अब तक कहीं दिग्गज नेता कांग्रेस और भाजपा छोड़कर एक दूसरे का दामन थाम चुके हैं। इतना ही नहीं प्रदेश में इस बार आम आदमी पार्टी भी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इसके अलावा और भी पार्टियां नाराज नेताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रही है इस बार का चुनाव काफी कशमकश भरा होने वाला है।