भाजपा का उम्मीदवार भविष्य के इंदौर की कल्पना को साकार करने वाला होगा- मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Share on:

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जावरा कंपाउंड स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मार्गदर्शन में इंदौर कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी नगरीय निकाय चुनाव एवं अन्य मुख्य विषयों के साथ ही पूर्व में किए गए आयोजन एवं कार्यक्रमों की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों एवं आयोजनों की योजना एवं रूपरेखा को लेकर भी चर्चा की गई ।

बैठक के पश्चात मा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज चुनाव संचालन समिति ,प्रबंध समिति एवं समन्वय समिति को लेकर चर्चा हुई है उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार भविष्य के इंदौर की कल्पना को साकार करने वाला होगा एवं प्रत्याशी की घोषणा चुनाव समिति के गठन के पश्चात की जाएगी। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि 10 जून से बूथ विजय संकल्प अभियान की शुरुआत होगी जिसमें प्रत्येक बूथ पर जनप्रतिनिधि नगर पदाधिकारी एवं बूथ के कार्यकर्ता एकत्रित होकर झंडे बैनर , ढोल ढमाकों के साथ चुनाव का शंखनाद करेंगे।

Must Read- संजय शुक्ला बोले – हाँ में बच्चा ही हूँ इंदौर मेरा परिवार, मुझे आशीर्वाद दीजिए

बैठक में मुख्य रूप से गृह मंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ,कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर ,प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी, सांसद शंकर लालवानी ,प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती,नगर प्रभारी तेज बहादुरसिंह चौहान, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय , मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सूरज केरो,नगर महामंत्री संदीप दुबे, सुधीर कोहले एवं  सविता अखंड उपस्थित रहे।