भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता उजागर – आम आदमी पार्टी

bhawna_ghamasan
Published on:

आम आदमी पार्टी ने सीधी के आदिवासी युवक पर भाजपा पदाधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की कड़ी निन्दा की हैं।आप लोकसभा प्रभारी शैली राणावत ने बताया की सीधी के आदिवासी युवक पर भाजपा विधायक के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा शराब के नशे में पेशाब करना अत्यंत आपत्तिजनक और घोर निंदनीय हे,सीधी में यह मामला साबित करता हे कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा के लोग इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं।

भाजपा के लोगो द्वारा अक्सर दलित और आदिवासियो पर अत्याचार की घटना आती रहती हैं,यह मामला उजागर होने पर भाजपा विधायक और पार्टी द्वारा सरासर झूठ बोलकर अपराधी से संबध को नकारा जा रहा हैं, जबकि साक्ष्यो में प्रवेश शुक्ला कुचवाई मंडल का भाजपा युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष हैं तथा आरोपी विधायक प्रतिनिधि हैं.इतने गंभीर अपराध के बाद भी भाजपा द्वारा घृणित कृत्य कर पीड़ित से एक शपथ पत्र लिखवा कर प्रचारित किया जा रहा हे की मेरे साथ कोई दुर्व्यवहार नही हुआ।

इस घटना से भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता उजागर हुई हे,भाजपा सरकार द्वारा इतनी जघन्य घटना को दबाने में लिए कुटिल राजनीतिक हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी मांग करती हे कि मामले की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोषी भाजपा पदाधिकारी पर सख्त कारवाही की जाए।