MP Election : मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बन गई है, लेकिन विधानसभा चुनाव में बहुत से ऐसे कार्यकर्ता भी रहे हैं, जो भाजपा के होने के बावजूद प्रत्याशी का विरोध कर रहे थे। अब ऐसे लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है।
इसके चलते महू के 7 भाजपाइयों को नोटिस कमाया गया है। दरअसल, देपालपुर विधानसभा क्षेत्र से मनोज पटेल ने चुनाव जीत कर भारतीय जनता पार्टी की झोली में एक ओर सीट डाल दी। मनोज पटेल ने यह चुनाव बड़े अंतर से जीता। बता दें कि, देपालपुर में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था, जो काफी चर्चाओं का विषय रहा था।
लेकिन बीजेपी लहर में कोई भी प्रत्याशी नहीं टिक पाया और मनोज पटेल ने जीत हासिल की। अब चौधरी के खिलाफ विरोध करने वाले भीतरघाटियों की सूची तैयार की जा रही है। इस संबंध में महू विधानसभा क्षेत्र के 7 नेताओं को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है। यदि यह नेता संतोष जनक जवाब नहीं दे पाते हैं तो पार्टी इन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है।
खबरों के अनुसार देपालपुर विधानसभा से बागी उम्मीदवार रहे राजेंद्र चौधरी के लिए काम करने वाले नेताओं पर भी एक्शन लिया जा सकता है। उनमें भाजपा नेता अशोक सोमानी और घनश्याम नारोलिया शामिल है। इसके अलावा रामकरण भाबर,संतोष पाटीदार, देंवेद्र सिंह ठाकुर, रवि यादव,पवन यादव और धन्नालाल निनामा शामिल है।
बता दें कि, सभी को तीन दिन में जवाब देना होगा। महू से उषा ठाकुर का टिकट तय होने के बाद ये नेता दशहरा मिलन समारोह के बहाने एक बैठक में शामिल हुए थे और ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने का जमकर विरोध किया था।