BJP युवा मोर्चा के अध्यक्ष पर दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, PMO और CM में की शिकायत

srashti
Updated on:

इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगत मिश्रा और उपाध्यक्ष कपिल गोयल पर 2 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस लेन-देन को लेकर पहली बातचीत पार्टी कार्यालय में ही हुई थी। शिकायतकर्ता व्यापारी भाजपा से जुड़ा है, उसने शिकायत में इसका जिक्र भी किया है। शिकायत की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है।

‘शिकायत की कॉपी PMO और CM को भेजी गई’

शिकायत की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज करते हुए इसे आपसी लेनदेन का मामला बताया हैं।

शिकायत कर्ता कौन हैं?

शिकायतकर्त्ता व्यवसायी जयेश लक्ष्मीनारायण व्यास नारायण बाग के रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि सौगत मिश्रा और कपिल गोयल ने संपत्ति और व्यावसायिक जरूरतों के लिए 2 करोड़ रुपये लिए थे। इसकी डेटलाइन 31 मार्च 2024 थी। अब वे पैसे नहीं लौटा रहे हैं इसलिए मैंने शिकायत दर्ज कराई है।

BJP युवा मोर्चा के अध्यक्ष पर क्या आरोप लगाएं?

बिजनेसमैन जयेश ने यह आरोप लगाया कि ‘दोनों नेताओं से मुलाकात बीजेपी दफ्तर में हुई थी। कपिल गोयल ने सौगत मिश्रा के हवाले से कहा कि उन्हें 2 करोड़ रुपये की जरूरत है। हमें प्रॉपर्टी खरीदनी है। हमारी अन्य व्यावसायिक आवश्यकताएँ भी हैं। मैंने दो किस्तों में 2 करोड़ रुपये दे दिए। यह पैसा पिछले साल 7 अगस्त और 28 अगस्त 2023 को दिया गया था।

‘अब तक नहीं लौटाएं पैसे

इस लेनदेन का पूरा दस्तावेजीकरण है। पैसे लौटाने की तारीख 31 मार्च 2024 तय की गई थी। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं किए गए। कपिल ने मुझे 25-25 लाख रुपये के अलग-अलग चेक दिए थे। जब मैंने कपिल गोयल द्वारा दिए गए चेक बैंक में लगाए तो वे सभी बाउंस हो गए। अब उन दोनों ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया है।