क्या बिहार में बन रही है NDA की सरकार ? BJP ने दिया एक क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर

Akanksha
Published on:

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को जारी किए जाएंगे. लेकिन इससे पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स ने प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है. लगभग हर टीवी चैनल ने अपने एग्जिट पोल में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने की ओर इशारा किया है. वहीं NDA को दूसरे स्थान से संतुष्ट होना पड़ेगा. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बात से सहमत नहीं है और वे अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. बिहार में भाजपा ने पार्टी अपनी जीत का दावा कर दिया है और साथ ही जश्न मनाने के लिए एक क्विंटल लड्डुओं का भी ऑर्डर दे दिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी जीत के जश्न की तैयारियों में जुट गई है. पटना साहिब में ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिल रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि, चाहे बिहार चुनाव के रिजल्ट कुछ भी हो, लेकिन पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के विधयक ही विजयी होंगे.

बिहार के पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से नंदकिशोर यादव चुनावी मैदान में हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि भाजपा उम्मीदवार नंदकिशोर भारी मतों से विजयी साबित होंगे. वहीं इसे लेकर चुनावी मतों की गिनती से ठीक पहले एक क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर दिया है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने NDA की जीत की बात भी कही है.