इंदौर 04 जुलाई2020/भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल रैली के माध्यम से लाईव रहकर संवाद किया।
बताया कि आज प्रत्येक प्रदेश के प्रमुख ने इस कोरोना महामारी के काल में जिस तरह से जनसेवा की और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आवश्यकता अनुसार सहायता करने की क्रमशः जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस संकटकाल के समय जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर जरूरत मंदों को राशन पहुंचाना एवं जो भी उनकी आवश्यकता थी उसकों पूरा करने का कार्य किया है। कई कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरत मंदों को ब्लड डोनेशन किया इसी के साथ हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रवासी मजदूरों की चिन्ता करते हुए उन्हें उनके घर तक पहुंचाने का कार्य किया गया। आज मैं उन सभी निष्ठावान सेवाभावी कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं।
आपने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता में यह संस्कार मुख्य रूप से सेवा भाव प्रारंभ से ही होता है। हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता किसी भी परिस्थिति में जनसेवा के लिये हमेशा तत्पर रहता है।
आज कार्यालय पर संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महामंत्री गणेश गोयल, गुलाब ठाकुर, विष्णुप्रसाद शुक्ला, कमल वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, मनस्वी पाटीदार, जवाहर मंगवानी, प्रकाश राठौर, राजेश शिरोडकर, सन्नी टूटेजा, विक्की मित्तल, अतुल बघेरवाल, दिलीप माटा, ऋषिसिंह खनूजा, गौरव परिहार, जीतू सिलावट, नरेश फूंदवानी, अमर पेढारकर सहित अन्य अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।