अरुणाचल : फिर खिला कमल, पासीघाट नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का हुआ इतना बुरा हाल

Akanksha
Published on:

भारतीय जनता पार्टी एक के बाद एक देश के हर चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस लगातार हार का मुंह देख रही है. भाजपा का दमदार तो वहीं कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है. अब अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट नगर निगम (पीएमसी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बोलबाला देखने को मिला है. वहीं कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी है. यहां की आठ में से कांग्रेस दो ही सीटें जीत पाई है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के खाते में 6 सीटें आई है.

पासीघाट नगर निगम (पीएमसी) चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर भाजपा ने कांग्रेस को एक बार फिर करारा झटका दिया है. बता दें कि इससे पहले यहां 2013 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सात सीटें जीती थी, जबकि इस बार वह महज दो सीटों पर सिमट कर रह गई है. वहीं बात ईटानगर में हुए नगर निगम चुनाव (आईएमसी) की करें तो पहली बार हिस्सा लेने वाले जद(यू) ने इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार सीटें अपने नाम की है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने यहां भी शानदार प्रदर्शन किया है. भाजपा के पांच उम्मीदवार निर्विरोध जीत हासिल करने में कामयाब रहे.

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव न्याली ऐते ने जानकारी देते हुए कहा है कि, फिलहाल आईएमसी के बाकी 15 वार्ड में से चार के चुनाव परिणाम भी आ गए हैं और शेष वार्डों पर मतगणना जारी है. बता दें कि, अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के बाद जदयू सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. यह मुख्य विपक्ष की भूमिका में भी है. बिहार में चाहे भाजपा और जदयू का गठबंधन हो लेकिन यहां दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं. फिलहाल दोनों पार्टियों के बीच तकरार और बढ़ गई है. शुक्रवार को ही भाजपा ने जदयू के 6 विधायक तोड़े हैं. वे सभी भाजपा के पाले में शामिल हो गए हैं.