10 हजार करोड़ खर्च कर घर-घर पानी पहुंचाएगी BJP – अमित शाह

Rishabh
Published on:

कोलकाता: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को कुछ दिन शेष बचे है. ऐसे में इन सभी राज्यों में चुनाव को लेकर घमासान छीड़ा हुआ है, और इस बार के चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा सियासी जंग पश्चिम बंगाल में चुनावों को लेकर ममता सरकार और बीजेपी के बीच चुनावी सियासत छिड़ी हुई है। इसी बीच दो बड़ी पार्टियां BJP और TMC में प्रचार के दौरान आरोप और प्रत्यारोप तेज़ हो गए है, इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में अपनी एक रैली के संबोधन के दौरान TMC पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहां कि ” राज्य के विकास के लिए BJP से पीएम नरेंद्र मोदी ने 115 योजनाएं चलाईं तो वहीं ममता सरकार में 115 स्कैम हुए।

बंगाल में दोनों पार्टियां बीजेपी और टीएमसी के प्रचार प्रसार जोरों शोरो से जारी है, इसी क्रम में बंगाल के पुरुलिया में अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहां कि-“ममता दीदी आपको आपको फ्लोराइडयुक्त पानी देती हैं, एक बार आप दीदी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाइए, फिर BJP सरकार 10 हजार करोड़ खर्च कर आपतक शुद्ध पीने का पानी पहुंचाएगी।”

साथ ही रैली के संबोधन में उन्होंने कहां कि “कम्युनिस्टों ने यहां पर उद्योग नहीं स्थापित होने दिए, इसके बाद दीदी ने भी उद्योगों को बाहर रखा, चाहे TMC हो या LEFT कोई भी रोजगार नहीं मुहैया करा सकता।”

किसानों के लिए बीजेपी की ओर से होगी ये सौग़ात-
साथ ही बंगाल में इस रैली में बीजेपी के जीत के बाद होने वाले परिवर्तन को लेकर उन्होंने कहां कि- “PM मोदी राज्य के विकास के लिए 115 योजनाएं लेकर आए लेकिन उन्हें राज्य में लागू नहीं किया गया, और दूसरी ओर ममता सरकार में 115 घोटाले हुए, अगर BJP सरकार बंगाल की सत्ता में आती है तो किसानों के अकाउंट में सीधा 18 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।” साथ ही उन्होंने आदिवासियों के कल्याण के लिए भी कई एलान किए है।